सत्तरकटैया. बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को बिहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में बकरीद पर्व को लेकर जहां चर्चा की गयी, वहीं अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं सहित अन्य विषयों की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने विभिन्न पंचायत के लोगों से नशीली दवा के कारोबार, गांजा सहित शराब तस्करी में संलिप्त लोगों की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. मौके पर पुअनि पंकज कुमार, धनंजय कुमार सिंह सहित विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है