बाराहाट. भागलपुर-दुमका रेलखंड के पंंजवारा रेलवे हाल्ट पर शाम होते ही अंधेरा छा जाता है, जिससे यहां पर आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधा के नाम पर ना तो शौचालय उपलब्ध है और ना ही पहल की भी कोई सुविधा उपलब्ध है. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों उठानी पड़ती है. जानकारी हो कि इस रेल खंड से होकर एक दर्जन से अधिक रेल गाड़ियां गुजरती हैं, जिनमें से कई ट्रेनों का ठहराव इस रेलवे हॉल्ट पर होता है, जिसके लिए कई यात्री यहां पर अपनी यात्रा शुरू करने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं और कई ट्रेन से उतरते हैं. हजारों रुपए की राजस्व की प्राप्ति होने के बावजूद यह रेलवे हॉल्ट आज भी अपेक्षाओं का दंश झेल रहा है. शाम होते ही अंधेरा अपना साम्राज्य कायम कर लेता है, जिससे कोई असामाजिक तत्व भी हॉल्ट के ईर्द गिर्द घूमते रहते हैं. जिससे यात्रियों में असुरक्षा की भावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

