21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंच सरपंच संघ ने भरी हुंकार, 24 अगस्त को करेंगे पटना कूच

पंच सरपंच संघ ने भरी हुंकार, 24 अगस्त को करेंगे पटना कूच

मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा .बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ का जिला कन्वेंशन मंगलवार को जिला पार्षद आवास परिसर में जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच संचालन जिला संरक्षक भूपेंद्र यादव एवं मीडिया प्रभारी श्रवण पोद्दार ने किया. कन्वेंशन के बाद विभिन्न मार्गो से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. कन्वेंशन को संबोधित करते पंच सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने 24 अगस्त को बापू सभागार पटना में आयोजित स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ का महासम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 से पेंशन चालू करने, पंचायती राज आयोग का गठन करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सर्व सुविधा संपन्न करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का राजनीतिक भागीदारी देने, सरल प्रक्रिया से लाइसेंसी हथियार निर्गत करने, प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला हत्या झूठा मुकदमा पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर महासम्मेलन किया जा रहा है. सम्मेलन स्थानीय प्रतिनिधियों का सरकार के समक्ष शक्ति प्रदर्शन होगा. श्री यादव ने कहा कि जो पेंशन की बात करेगा, जो स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के हित की बात करेगा वह बिहार में राज करेगा. अन्यथा पेंशन नहीं तो वोट नहीं, नारों को बुलंद किया जायेगा. जिला परिषद के डिप्टी चेयरमैन धीरेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन को तेज करने में तन मन धन न्यौछावर करने को तत्पर हैं. मांगों को लेकर हरसंभव संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में जिला संयोजक विनोद यादव, सरपंच लाल बहादुर शाह, सतेंद्र सिंह, रविकांत, विजय यादव चंद्रमा देवी बे संतोषी विष्णु देवा कामत राम चंदर साह, निरंजन शर्मा, विजेंद्र शर्मा, रणवीर यादव, खुशी लाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, मुकेश राम सहित अन्य ने भाग लिया. सभी सरपंचों ने एक स्वर में एकजुटता का इजहार करते पटना चलो का नारा बुलंद किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक विनोद यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel