17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल में सिर्फ खड़ी हो पायी दीवार, वह भी अब जर्जर

15 वर्षो से उपेक्षित पड़ा है स्टेडियम का निर्माण कार्य

15 वर्षो से उपेक्षित पड़ा है स्टेडियम का निर्माण कार्य सोनवर्षाराज . प्रखंड मुख्यालय के सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय प्रांगण स्थित स्टेडियम का निर्माण कार्य करीब 15 वर्षो से उपेक्षित पड़ा है. करीब 9 लाख की लागत से बनने वाला स्टेडियम जनप्रतिनिधियों व विभागीय लापरवाही से मात्र दीवार खड़ी करने से आगे नहीं बढ़ पाया. जबकि इन बीते वर्षो में खेल प्रेमियों ने कई बार जिला अधिकारी से स्टेडियम पुनर्निर्माण निर्माण की मांग की. लेकिन स्टेडियम निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं होने से स्टेडियम परिसर जंगल में तब्दील हो गया है. खेल व खिलाड़ियों की आवाज से गूंजने वाला परिसर चारागाह के रूप में प्रवर्तित होता जा रहा है. मालूम हो कि क्षेत्र के 19 पंचायत तथा एक नगर पंचायत में प्रखंड मुख्यालय का एक मात्र स्टेडियम विभाग व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण सुव्यवस्थित नहीं होने से अनुपयोगी बना हुआ है. लगभग 15 वर्ष पूर्व जब उक्त स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था तो खिलाड़ी व खेल प्रेमियों में उम्मीद की किरण जगी थी कि अब उन्हें प्रख्ंड स्तर पर ही खेल की आधुनिक सुविधाएं व खेलने के लिए एक अच्छा मैदान होगा. लेकिन दुर्भाग्य की आज तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. स्थिति यह है कि अब तो निर्मित दीवार भी ध्वस्त होने के कगार पहुंच गया है. बताया जाता है कि वर्ष 2007-08 में उक्त मैदान में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए राशि भी जिले में भेजी थी. इसमें सहरसा के तत्कालीन जिलाधिकारी के द्वारा स्टेडियम की चाहरदीवारी का निर्माण कार्य करीब 9 लाख की लागत से भवन निर्माण विभाग के द्वारा करवाया गया था. लेकिन आधे-अधूरे स्टेडियम के निर्माण कार्य के वर्षों बीतने के बाद न तो विभाग या फिर स्थानीय प्रशासन के द्वारा स्टेडियम निर्माण कार्य पूर्ण कराने की दिशा में पहल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें