11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा से पूर्णिया के लिए पहली बार प्याज की हुई लोडिंग,यात्री संतुष्टिकरण में भारतीय रेल में मिला चौथा स्थान

सहरसा से पूर्णिया के लिए पहली बार प्याज की हुई लोडिंग

सहरसा. मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1030.25 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. जो अभी तक का सबसे अधिक राजस्व है. टिकट चेकिंग में मंडल ने वित्तीय वर्ष में 54.90 करोड़ टिकट चेकिंग राजस्व के रूप में अर्जित किया है. सोमवार को समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने साल भर की उपलब्धियां पर जानकारी दी. वहीं उन्होंने कहा कि मंडल ने 5 दिसंबर को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया था. जिसमें लगभग 68 लाख रुपये रेल राजस्व के रूप में अर्जित हुए. जो किसी भी एक दिन में टिकट चेकिंग से अर्जित राजस्व के मामले में सवार्धिक है.

लोडिंग में हुई वृद्धि – मंडल में माल लोडिंग में वजन के मामले में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में 0.60 मीट्रिक टन की लोडिंग हुई थी. जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 0.69 मीट्रिक टन की लोडिंग हुई. इसी प्रकार रेकों की संख्या में इस वित्तीय वर्ष में 851 रेकों का लदान हुआ. जो विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुए 766 रैक की तुलना में 11.10 प्रतिशत अधिक है. मक्का लदान के मामले में इस दितीय वर्ष में 0.29 मीट्रिक टन मक्का का लदान हुआ. जो पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुए 71 रेक (0.16 मीट्रिक टन) की तुलना में क्रमशः 71.83 प्रतिशत तथा 81.25 प्रतिशत अधिक है. कंटेनर लोडिंग में 10.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. अर्थात इस वितीय वर्ष में 629 रेक (0.14 टन) की लोडिंग हुई. जबकि पिछले वितीय वर्ष में 567 रेक (0.13 मीट्रिक टन) की लोडिंग हुई थी. आरएमसी लोडिंग में 44 की बढ़ोतरी हुई है. अर्थात इस वित्तीय वर्ष में 72 रेक (0.20 टन) की लोडिंग हुई. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 50 रेक (0.15 मीट्रिक टन) की लोडिग हुई थी

मिली आठ नई ट्रेन

पिछले वित्तीय वर्ष 8 नई यात्री ट्रेन का आरंभ किया गया तथा 35 स्टेशनों पर गाडियों का ठहराव प्रदान किया गया. वितीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 220 विशेष गाड़ियों (116 पूजा स्पेशल, 6 महाशिवरात्रि स्पेशल, 94 होली स्पेशल तथा 4 आस्था स्पेशल) का परिचालन किया गया. पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 90 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया था. 4 नये गुड टर्मिनल बिहारीगंज, महरैल, भगवानपुर देसुआ, प्रतापगंज का आरंभ किया. गया हरिनगर से मोलासस की लोडिंग की गई.प्रथम बार नई ट्रैफिक के रूप में सहरसा से पूर्णिया के लिए प्याज की लोडिंग हुई. वित्तीय वर्ष में 138.26 रूट किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें