उटेसरा में खेलते-खेलते हुआ दर्दनाक हादसा सलखुआ . थाना क्षेत्र के उटेसरा वार्ड नंबर 02 में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. संजय यादव का नाती एक वर्षीय मासूम नयन घर के बाहर खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मासूम नयन के पिता छऊगरी यादव मूल रूप से खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के पकड़ेल गांव का है. उसकी मां रातरानी देवी अपने मायके उटेसरा में रह रही थी. गुरुवार की सुबह नयन दरवाजे पर खेल रहा था, तभी अचानक पास ही पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्चे को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की. इसी दौरान मासूम को पानी में डूबा देखकर घरवालों में चीख-पुकार मच गयी. परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर सलखुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा प्रतीत हो रहा है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. गांव के लोग भी गमगीन हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना सभी के लिए चेतावनी है कि छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ा जाए और घर-आंगन में पानी भरे स्थानों को सुरक्षित रखा जाये. मासूम नयन की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

