सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 30 अगस्त को एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि ज्योति सुमन फॉउंडेशन सहरसा द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 30 अगस्त को एक दिवसीय जब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. लर्निंग फैक्लटी टीचिंग के दो व फील्ड मोबलाइजर के दो पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के स्नातक व 12वीं उत्तीर्ण शिक्षित बेरोजगार इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि नियोजन कैंप पूरी तरह निशुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

