कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर बाजार में सोमवार की देर रात एक किराना दुकान में दो चोरों द्वारा चोरी करने के दौरान दुकानदार के पहुंच जाने के कारण मौके से एक चोर पकड़ा गया, जबकि दूसरा चोर फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार बलुवाहा निवासी सज्जन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात मकान मालिक द्वारा सूचना दी गयी कि आपके दुकान में खटखट की आवाज आ रही है. सूचना मिलने पर देर रात ही अपनी दुकान खड़गपुर पहुंचे तो दुकान के आगे खड़ा एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया. जबकि दूसरा दुकान के ऊपर लगे छतरी तोड़कर कर चोरी करने दुकान के अंदर घुसा चोर निकलकर भागना चाहा. जिसे स्थानीय लोगों एवं सोनबरसा कचहरी थाना के गश्ती गाड़ी के सहयोग से पकड़ लिया गया. जो स्थानीय निवासी अनमोल कुमार था. जो हाल में ही एक चोरी के आरोप में जेल से छूटकर घर आया था. वहीं पूछताछ के दौरान धराये चोर अनमोल कुमार ने दूसरा चोर उसका साथी सौरबाजार थाना क्षेत्र के कबैला गांव निवासी मोहम्मद रेहान बताया एवं दुकान से चोरी कर दुकान के ही पीछे अंधेरे मे छुपा कर रखे कुछ सामान की बरामदगी भी पकड़े चोर अनमोल कुमार की निशानदेही पर बरामद भी कर लिया गया. घटना के बाद सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस द्वारा दूसरे चोर मोहम्मद रेहान की भी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. …………………………………………………………………. जबरन दूसरे को जमीन बेच देने का आरोप सहरसा . जिले के महिषी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी तफज्जुल हुसैन के पुत्र अकील अहमद ने थाना क्षेत्र के घोघेपुर गांव स्थित अपनी जमीन को नामित व्यक्ति द्वारा जबरन दूसरे को बेच देने और उस पर दखल कब्जा करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि घोघेपुर मौजा की जमीन उनके नाम से चल रही थी. जिनको महिषी थाना क्षेत्र के तेलवा टोला लक्ष्मीनियां गांव निवासी मो अफाक द्वारा अपने जान पहचान के लोग सहरसा बस्ती निवासी अब्दुल मतीन और शहाबुद्दीन को बेच दिया है. अब उक्त दोनों व्यक्ति उनके जमीन पर जबरन दखल कब्जा करने की चेष्टा कर रहे हैं. वहीं पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर महिषी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जहां पुलिस पदाधिकारी जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दे रहे हैं. ……………………………………………………………………………. दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदला सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिंकू कुमार सिन्हा व मोनू कुमार नाम का युवक घायल हो गये. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गये. वहीं दोनों घायल ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे. सदर थाना की पुलिस घायल के दिए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

