24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापौर के निर्देश पर कियाफायती आवास घटक के तहत सफाई कर्मियों व भूमिहीन लाभुकों का किया जा रहा सर्वेक्षण

महापौर के निर्देश पर कियाफायती आवास घटक के तहत सफाई कर्मियों व भूमिहीन लाभुकों का किया जा रहा सर्वेक्षण

सहरसा . प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी योग्य लाभुकों को हरहाल में लाभ दिया जाना है. खासकर नगर निगम के सफाईकर्मी के योग्य लाभुक अपने जनप्रतिनिधि के पास या नगर निगम कार्यालय में अपना आवेदन जमा करें. जिससे लाभान्वित किया जा सके. नगर निगम महापौर बैन प्रिया ने इस आशय की जानकारी देते कहा कि नगर विकास व आवास विभाग सचिव अभय कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत घटकवार लाभुकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ एक सितंबर 2024 को आगामी पांच वर्षों के लिए किया गया है. योजना का क्रियान्वयन राज्य के सभी नगर निगम में किया जाना है. नगर निगम के सभी वार्डों में लाभुकों का सर्वेक्षण करते हुए सूची तैयार कर विभाग को भेजा जाना है. जिससे घटकवार लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके. भारत सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका में संलग्न प्रपत्र के अनुसार सूची तैयार किया जाना है. लाभार्थी आधारित आवास निर्माण घटक के तहत सभी लाभुकों के पास निजी स्वामित्व की भूमि से संबंधित कागजात एवं आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते जांच किया जाना है. जिससे मंत्रालय से स्वीकृति के बाद प्रत्यावर्तन की संभावना नहीं हो. भूमिहीन परिवारों को भागीदारी में किफायती आवास घटक के तहत आवास उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा नगर निकाय के पास उपलब्ध भूमि की विशेष जानकारी विभाग को प्रतिवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया है. महापौर बैन प्रिया के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना में सफाई कर्मी जिनके पास अपने स्वयं की जमीन नहीं है उन लोगों को विशेष कर प्राथमिकता दिया जाना है. सफाई कर्मी के अलावा पीएम स्वनिधि लाभार्थी, भवन एवं निर्माण मजदूर, पीएम विश्वकर्म योजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, झोपड़ी में रहने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पति एवं पत्नी का आधार कार्ड, आवेदक के माता-पिता का आधार कार्ड, आवेदक का राशन कार्ड, आवेदक का बैंक पासबुक, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा होना अनिवार्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel