15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो वार्डों के लोगों के वर्चस्व विवाद में राजेश्वर स्थान में दो दिवसीय सरकारी महोत्सव पर अड़़चन

अपर समाहर्ता के प्रथम पत्र में पट्टी बरगांव स्थित बाबा राजेश्वर स्थान में महोत्सव आयोजन के निर्देश दिया गया था.

स्थानीय लोगों ने की महोत्सव आयोजन करने की मांग नवहट्टा नगर पंचायत नवहट्टा के वार्ड संख्या 14 एवं वार्ड संख्या 15 की सीमा पर स्थित बाबा राजेश्वर स्थान मंदिर में बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय सांस्कृतिक श्रावणी महोत्सव आयोजन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. सरकार द्वारा कार्यक्रम की स्वीकृति के बाद अपर समाहर्ता ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्थलीय रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. इसी बीच वार्ड नंबर 15 पट्टी बरगांव के वार्ड पार्षद अरविंद ठाकुर ने अपर समाहर्ता को पत्र लिखकर दावा किया कि बाबा राजेश्वर स्थान पट्टी बरगांव में स्थित है. वहीं वार्ड नंबर 14 शाहीडीह की वार्ड पार्षद हिना सिंह ने मंदिर को शाहीडीह क्षेत्र में होने का दावा किया. नामकरण को लेकर दोनों पक्षों में तीखा विवाद शुरू हो गया है. हालांकि पिछले एक मई को स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह ने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को पत्र भेजकर श्रावणी महोत्सव आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया था. जिसमें उल्लेख किया गया था कि बाबा राजेश्वर स्थान मंदिर पट्टी बरगांव राजस्व थाना संख्या 17 में स्थित है. यह क्षेत्र जन आस्था का प्रमुख केंद्र है. वहीं पांच मई को स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री को पत्र भेजकर बाबा राजेश्वर स्थान मंदिर शाहीडीह नाम से दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव आयोजित कराने का आग्रह किया था. अपर समाहर्ता के प्रथम पत्र में पट्टी बरगांव स्थित बाबा राजेश्वर स्थान में महोत्सव आयोजन के निर्देश दिया गया था. जबकि दो अगस्त को जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने नगर पंचायत ईओ को पत्र भेजकर बाबा राजेश्वर स्थान शाहीडीह पट्टी बरगांव नाम से प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. वार्ड संख्या 14 एवं 15 के बीच शाहीडीह एवं पट्टी बरगांव के नामकरण विवाद के कारण इस बार प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बावजूद बाबा राजेश्वर स्थान में दो दिवसीय सांस्कृतिक श्रावणी महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया. हालांकि अब जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने बाबा राजेश्वर स्थान शाहीडीह व पट्टी बरगांव दोनों नाम को दिया है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बाबा राजेश्वर स्थान में प्रशासनिक स्तर पर दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव अवश्य करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel