सहरसा विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराकर घर चले जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षा विभाग अब सख्त कदम उठा रही है. ऐसे शिक्षकों अब कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देशित पत्र भेजा है. पत्र में कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कुछ विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया. इन विद्यालयों में विशेषकर यह शिकायत थी कि कुछ शिक्षक जो विद्यालय के निकट रहते हैं. वे स्कूल में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय छोड़कर घर चले जाते हैं. इस संबंध में पहले भी यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि कोई शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से लापता हो जाते हैं तो यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला बनता है. ऐसे में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इसे गंभीर मामला मानते ऐसे शिक्षक को निलंबित करते उन पर विभागीय कार्यवाही की जाशे. कुछ विद्यालयों में ऐसा भी पाया गया है कि शिक्षक वहां स्थानीय शिक्षक होने के कारण स्थानीय राजनीति में लिप्त पाये गये हैं एवं विद्यालय में भी राजनीति का माहौल बनाये हुए हैं. इसी तरह शैक्षणिक माहौल को दूषित किया गया है. ऐसे शिक्षकों को भी चिन्हित करें एवं ऐसे शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करें. शिक्षा विभाग विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना कारण लापता होने पर एवं विद्यालय में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि विभागीय निर्देश का अनुपालन करते ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करते कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

