मंत्री रत्नेश की अगुवाई में तैयारी हुई है पूरी महिषी. प्रदेश के उत्पाद एवं मद्य निषेध व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा के पैतृक गांव कुंदह पंचायत के बलिया सिमर में नौ दिवसीय सत्य कबीर ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ. आयोजक मंत्री की अगुवाई में रक्त व पीत नवीन वस्त्रों में सुसज्जित मातृ शक्ति व कुंवारी कन्याओँ ने यज्ञ शाला से माथे पर कलश धारण कर पवित्र कोसी नदी में जल भर पंचायत व सीमावर्ती गांव का परिभ्रमण कर यज्ञ शाला में कलश स्थापित कराया. यज्ञ मंडप के बाहर दर्जनों देवी देवताओं की प्रतिमाओं को वैदिक रीति-रिवाज़ से अनावरण कर प्राण प्रतिष्ठा दी गयी. दर्जनों कबीर पंथी संतों ने सम्मिलित रूप से यज्ञ मंडप स्थित हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञाहुति दी. मंत्री रत्नेश ने जानकारी देते बताया कि यज्ञ में राजधानी पटना के कबीर मठ के महंथ फूल दास सहित हरिद्वार व अन्य प्रसिद्ध जगहों व विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध संतों व कबीर के अनुयायियों ने यज्ञ में आने की स्वीकृति दी है व सभी अपने सत्य ज्ञान से भक्तों व श्रद्धालुओं के भक्ति ज्ञान को सिंचित करेंगे. रात्रि में यज्ञ के प्रथम दो दिन कबीर लीला, चार से 6 मई को राम लीला व सात से दस मई तक रासलीला का बंदोबस्त किया गया है. यज्ञ में शिरकत करने वाले संतों व सुदूर क्षेत्रों के आगंतुक अतिथियों के भोजन, शयन, शौचालय, पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. यज्ञ के सफल संयोजन के लिए क्षेत्र के दर्जनों धर्मावलंबी सतत सहयोग में लगे हैं व आशा है कि सबों के सहयोग से यज्ञ शांतिपूर्ण संपन्न होगा. मंत्री के सानिध्य में कबीर मठ के महंथ धीरेंद्र दास, स्थानीय मुखिया पन्नालाल राम, सरपंच हीरालाल राम, पूर्व मुखिया सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख सीता राम साह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण मोहन साह, वकील साह सहित अन्य समाजसेवी दिवा रात्रि सेवा दे अतिथ्य सत्कार कर परमार्थ सिद्धि में लगे हैं. यज्ञ के समीप मेला का नजारा बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

