सिमरी बख्तियारपुर . विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह ने समर्थकों के हुजूम के बीच अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ आलोक राय के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में एनडीए के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. नामांकन के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गये थे. संजय सिंह जब नामांकन केंद्र पहुंचे तो उनके स्वागत में समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया. नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने विकास को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है. सिमरी बख्तियारपुर में अधूरे कामों को पूरा करने और नई योजनाओं को धरातल पर उतारने का मेरा संकल्प है. इस दौरान लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह, संजीव भगत, राकेश रौशन समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद समर्थकों ने जुलूस के रूप में बाजार क्षेत्र तक रैली भी निकाली, जिसमें ढोल-नगाड़ों और नारों से पूरा माहौल चुनावी रंग में सराबोर हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

