सहरसा. विधानसभा चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है. प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है. इस कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह लगातार जनसंपर्क करने में जुटे हैं. गुरुवार को श्री सिंह ने तरियामा पंचायत में जनता के साथ संवाद किया. उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ जो भी समस्याएं हैं, उन्हें विधायक बनने के छह महीने के अंदर ही दूर कर दिया जायेगा. जब केंद्र, राज्य एवं सिमरी बख्तियारपुर तीनों जगह एनडीए होगा तो विकास की रफ्तार तिगुनी होगी. इसके साथ मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते वोट की खरीद करने वाले लोगों से भी सावधान किया. उन्होंने इस असंवैधानिक कार्य करने वाले लोगों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ और सिर्फ विकास के नाम पर समर्पित होकर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

