9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल से मोटर व चापाकल की चोरी

स्कूल से मोटर व चापाकल की चोरी

सोनवर्षराज. थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहा से अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात मोटर व चापाकल की चोरी कर ली. घटना के बाबत विद्यालय के हेडमास्टर प्रेमजीत सिंह ने एक आवेदन देकर चोरी गयी मोटर व चापाकल की बरामदगी करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. प्राचार्य द्वारा दिए गये आवेदन के अनुसार उक्त विद्यालय प्रांगण में बच्चों के पानी पीने के लिए चापाकल और मोटर की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी गुरुवार को विद्यालय खुलने के बाद लगी. जिसके बाद आवेदन थाना में दिया गया. इस बाबत सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. पत्नी के साथ मारपीट, पति पर भी जानलेवा हमला सोने का मंगल सूत्र छीना, जान से मारने की दी धमकी नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के डरहार थाना क्षेत्र के नौला निवासी संजीरा देवी के पति धर्मेंद्र कुमार ने डरहार थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अलख नंदन यादव, विमल यादव, सत्ती देवी, पूनम देवी व काजल देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई करने की मांग की है. नौला में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम संजीरा देवी के साथ उसके ही पड़ोसी द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. धर्मेंद्र कुमार के अनुसार आरोपितों ने उनकी पत्नी को घर से खींचकर बाहर निकाला और अर्धनग्न अवस्था में पिटाई की. शोरगुल की आवाज सुनकर जब धर्मेंद्र अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी. धर्मेंद्र ने बताया कि हमले के दौरान अलख यादव व विमल यादव ने उन्हें जल्द ही जान से मार देने की धमकी भी दी. मारपीट के क्रम में आरोपितों ने संजीरा देवी के गले से सोने की चेन भी छीन लिया. घायल धर्मेंद्र यादव और उनकी पत्नी संजीरा देवी का इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है. घटना के बाद पीड़ित दंपती ने थाने में आवेदन देकर सभी आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत पीड़ित व्यक्ति को डरहार के नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने न्यायिक कार्रवाई का भरोसा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel