आगामी दुर्गा पूजा व विधानसभा चुनाव को देखते मद्य निषेध विभाग का छापेमारी अभियान तेज सहरसा. आगामी दुर्गा पूजा एवं विधानसभा चुनाव को देखते मद्य निषेध विभाग द्वारा छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है एवं तत्काल कार्रवाई की जा रही है. सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पकड़े जा रहे तस्कर व शराबियों की गिरफ्तारी हो रही है. उन्होंने कहा कि एक सितंबर से 15 सितंबर तक मद्य निषेध विभाग द्वारा कुल शराब 1500.760 लीटर विभिन्न उत्पाद बरामद किया गया है. जिसमें देसी चुलाई शराब 975.500 लीटर, विदेशी शराब 364.760 लीटर, कोरेक्स 160.500 लीटर जब्त किया गया. इसके साथ 11 अवैध चुलाई अड्डा पर कुल जावा महुआ 115,155 किलोग्राम घटनास्थल पर विनिष्ट किया गया. ड्रोन द्वारा अड्डों पर छापेमारी में सहयोग लिया जाता है. शराब परिवहन में अभी तक कुल नौ वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही इस माह में कुल 99 अभियोग दर्ज किया गया है. जिसमें 70 पीने वाला, 36 परिवहन बेचने वाला अभियुक्त है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि आगामी विधान सभा के मद्देनजर विदेशी शराब ज्यादा से ज्यादा पकड़ें. साथ ही सड़कों पर चलने वाले वाहनों एवं रेल से आने वालों पर भी सख्त निगरानी रखें. इसके साथ पूर्व में पकड़े गये शराब तस्करों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

