आम के बगीचे में फंदे से लटका मिला शव परिजन अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कहरा . बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 के महवा टोला में शुक्रवार अहले सुबह एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की एक आम के बगीचे में फंदे से लटके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा लालो मुखिया की लगभग 15 वर्षीय पुत्री रिमी कुमारी की एक आम के बगीचे में फंदे से लटका देखे जाने पर इसकी सूचना उसके घर वाले को दी. जिसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर आ गये और उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में लग गये. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा बनगांव थाना दी गयी. सूचना मिलने के बाद बनगांव थाना पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार से पूर्व मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की बातें भी कहीं जा रही है. जिससे नाबालिग की मौत संदेहास्पद बना हुआ है. इस संबंध में बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर किसी द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी. जमीन विवाद में वृद्ध घायल कहरा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के धगजरी गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के 70 वर्षीय रामस्वरूप शर्मा घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने वृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां वृद्ध का इलाज किया जा रहा है. पीड़ित वृद्ध के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी स्थानीय सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस को शिकायत की गयी थी. लेकिन किसी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण दूसरे पक्षों द्वारा मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना प्रभारी अंजली भारती ने बताया कि घटना को लेकर किसी के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी. राहजनी को लेकर एसपी को दिया आवेदन कहरा . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में सिटानाबाद निवासी सोनेलाल शर्मा के पिछले 24 अप्रैल को अपनी बाइक से सहरसा से अपने घर सिटानाबाद जाने के दौरान भरौली के समीप तीन अपराधियों द्वारा आगे से रोक कर राहजनी के उद्देश्य से मारपीट की गयी. इस दौरान हल्ला मचाने पर आसपास के कुछ लोगों के पहुंचने के बाद दो आरोपी को पकड़ लिया, जबकि तीसरा भाग गया. घटना की सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस पकड़े गये दोनों आरोपी को अपने हिरासत में ले थाना ले गयी. लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. इससे असंतोष व्यक्त करते पीड़ित सोने लाल शर्मा ने एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों से शिकायत कर अपने स्तर से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

