अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर बंगाली टोला के समीप बाइक के धक्के से सड़क पर कर रहे एक अधेड़ जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अधेड़ को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ रतन रोशन के द्वारा जख्मी दिग्घी पोखर निवासी ललन यादव का प्राथमिक उपचार किया गया. जख्मी ने बताया कि बंगाली टोला के समीप वह सड़क पार कर रहा था. तभी पवई की ओर से अमरपुर की ओर आ रही बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

