दो राजमिस्त्री के सर पर लाठी से प्रहार कर किया जख्मी पतरघट . धबौली-पामा रामघाट मुख्य सड़क मार्ग स्थित सहगोरा बहियार के निकट शनिवार की शाम एक बाइक पर सवार दो राजमिस्त्री से तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाठी से सर पर प्रहार कर जख्मी करते हुए दो एंड्रॉयड मोबाइल सहित पांच हजार नगदी छीन ली व मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. जख्मी धबौली पश्चिमी पंचायत स्थित भेलवापट्टी बस्ती स्थित वार्ड 07 के निवासी तेजनारायण सादा व सदरी सादा ने बताया कि वह दोनों पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर बस्ती से राजमिस्त्री का काम कर शनिवार की शाम अपनी बाइक से पामा रामघाट होते अपने घर धबौली भेलवापट्टी आ रहा था. उसी उसी दौरान पामा – रामघाट के बीच पामा सहगोरा बहियार के निकट तीखे मोड़ के समीप पहुंचते ही बाइक स्थिर होने पर आगे से नकाबपोश तीन बदमाशों ने उनके सर पर लाठी से प्रहार कर जख्मी कर दिया तथा गोली मारने की बात कहते उन दोनों के पास से मजदूरी की तीन हजार नगदी और बालू खरीदने के लिए दो हजार नगदी कुल पांच हजार सहित दोनों का एंड्रॉयड मोबाइल छिनतई कर भागने में सफल रहा. जख्मी हालत में दोनों अपने घर धबौली भेलवापट्टी पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व पीड़ित से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते मामले की छानबीन कर घटनास्थल पस्तपार थाना क्षेत्र में रहने के कारण पस्तपार थाना में आवेदन देने के लिए कहा. जिसके बाद सूचना पाकर रविवार की सुबह पस्तपार थाना से पुअनि अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पस्तपार पुलिस शिविर का अपग्रेडेशन कर थाना का दर्जा हासिल होने एवं पस्तपार थाना में किशनपुर पंचायत एवं पामा पंचायत को शामिल किए जाने के बाद इधर हाल के दिनों में लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाओं के बाद पतरघट पुलिस एवं पस्तपार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र का सीमांकन नहीं किए जाने से सीमा विवाद को लेकर टकराव का मामला अक्सर सामने आ रहा है. जिसका फायदा अपराधी इन दिनों बखूबी उठा रहे हैं. पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी रहती है. इधर अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देकर मौके से कामयाब होने में सफल हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है