सहरसा . मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा द्वारा शनिवार की देर संध्या स्टेशन परिसर में लगभग चार सौ से पांच सौ लोगों के बीच भोजन के रूप में खिचड़ी का वितरण किया. यह सेवा चंदना डिडवानिया द्वारा दी गयी. जिसने इस सेवा कार्य को और भी विशेष बना दिया. कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष आदित्य मित्तल, विकाश खेतान ,आनंद भीमसेरिया, सुमित केजरीवाल, विक्रम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, रोहित तुलसियन, दीक्षित खेतान, राकेश परसूरामपुरिया, नितेश दहलान, राहुल सालमपुरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस सेवा कार्य में अपनी भागीदारी निभाई व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया. शाखा अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने बताया कि यह कार्यक्रम सेवा रसोई की के तहत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व निसहाय लोगों के बीच भोजन कराना मारवाड़ी युवा मंच की पहली प्राथमिकता है. कोई भी भूखा ना सोये, यह मंच की जवाबदेही है एवं मंच इसे और विस्तृत रूप में आगे बढ़ायेगा. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर उनकी सेवा करना ही मंच का मूल उद्देश्य है. कार्यक्रम में विशेष रूप से आनंद भीमसेरिया द्वारा मोजा एवं चंदन डिडवानिया द्वारा टोपी का भी वितरण किया गया. ठंड को देखते इन दोनों चीजों को भी बांटा गया. इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते कहा कि मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों से उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

