9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए हुई थी विवाहिता की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

हत्या मामले में घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी को दबोचा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत की घटना

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या मामले में घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बुधवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में एक विवाहिता की उसके मायके में ही फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मृतका निशा कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मां के आवेदन पर हुई प्राथमिकी दर्ज

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां उषा देवी के लिखित आवेदन पर उसके दामाद अंकित कुमार शर्मा सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आवेदन में दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी पति अंकित कुमार शर्मा अपने घर पर छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel