24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोपरिया में आयोजित होने वाले महायज्ञ को लेकर मंडप तैयार

कोपरिया में आयोजित होने वाले महायज्ञ को लेकर मंडप तैयार

पंडाल का किया जा रहा है निर्माण, 18 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले विष्णु महायज्ञ की हो रही तैयारी सिमरी बख्तियारपुर . सलखुआ प्रखंड के कोपरिया गांव में आगामी 18 से 26 मार्च तक तक विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा. इस महायज्ञ में देश के बड़े कथावाचकों में शामिल देवकी नंदन ठकुर महाराज प्रवचन देंगे. महंथ राम नारायण दास की अगुवाई में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. कोपरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिंसी यादव ने बताया कि बाबा रामनारायण दास के सानिध्य में निर्माणाधीन मानसी-हरदी चौघारा स्टेट हाईवे 95 के समीप 70-80 एकड़ जमीन में महायज्ञ के लिए पंडाल, मंडप व पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. यज्ञ स्थल पर 108 देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मेला में विभिन्न कंपनियों के झूले समेत विभिन्न चीजों की दुकानें सजेगी. वहीं दरभंगा के कलाकार द्वारा भव्य मंडप व हवन कुंड का निर्माण किया जा रहा है. इस आयोजन में ढाई से तीन करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 18 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. 19 मार्च से 26 मार्च तक प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज भागवत कथा सुनायेंगे. साथ ही अयोध्या से रामलीला मंडली भी पधार रहे हैं. जो प्रत्येक दिन रात्रि में रामलीला की प्रस्तुति करेंगे. इस कार्यक्रम में जिले के अलावा मधेपुरा, सुपौल, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय आदि जिलों से श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में ग्रामीण दिन रात जुटे हैं. इसको लेकर लोगों में उत्साह है. अक्तूबर में किया गया था ध्वज स्थापित सलखुआ प्रखंड के कोपरिया पंचायत के कोपरिया गांव में 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर बीते वर्ष 21 अक्तूबर को वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ ध्वज स्थापित किया गया था. कोपरिया गांव स्थित भगता कुंआ के समीप ग्रामीणों के सहयोग से विश्व कल्याण के लिए आयोजित होने जा रहे विष्णु महायज्ञ को लेकर ध्वज स्थापित किया गया था. अयोध्या से आये संतों की मौजूदगी में पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार सहित अन्य ने यज्ञ की सफलता के लिए ध्वजारोहण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें