रिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन पतरघट. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का सोमवार को पीएचसी सभागार में आयोजन किया गया. पीएसआईं इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पीएचसी के सभी एएनएम, जीएनएम, परिवार नियोजन कार्यक्रम से जुड़े सभी परामर्शदाता, सीएचओ व आशा फैसिलेटर को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ बबीता कुमारी ने बताया कि उन्मुखीकरण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित सभी सामग्रियों के बारे में अस्पताल पहुंचें सभी योग्य दंपतियों को जागरूक करना व अस्थायी व स्थायी गर्भ निरोधक साधन उपलब्ध कराना मुख्य रूप से शामिल है. उन्होंने बताया कि हम सबों कि पूर्ण जबावदेही हैं कि प्रतिभागियों को परिवार नियोजन से संबंधित तकनीकी जानकारी देते हुए उन्हें अवगत करायें कि परिवार नियोजन का मतलब सिर्फ बंध्याकरण हीं नहीं है. बल्कि अनचाहे गर्भ धारण की जगह मनचाहे गर्भ धारण को प्रोत्साहित करें. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन का अर्थ है कि सभी योग्य दंपति खुद तय करें कि उन्हें पहला या दूसरा बच्चा कब हो व पहल बच्चें से दूसरे बच्चे में अंतराल कितने समय का हो. इस दौरान पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक मासूम इकबाल व स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से परिवार नियोजन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. जबकि प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मखदुम अशरफ ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन से संबंधित मामलों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आप सब ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इसलिए आप सबों की जबावदेही काफी अधिक बढ़ जाती है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन से संबंधित विषयों के संबंध में महिलाओं को जागरूक किए जाने की अपील की. मौके पर सभी सीएचओ सहित विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

