15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पहुंचेगा महा कांवर मटेश्वर, सांसद करेंगे उत्सव का उद्घाटन

आज पहुंचेगा महा कांवर मटेश्वर, सांसद करेंगे उत्सव का उद्घाटन

सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट के कांठो पंचायत स्थित मिनी बाबाधाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो में भादो मास के दूसरे रविवार को पहुंचने वाली 216 फीट कांवर पदयात्रा शनिवार को मां कात्यायनी स्थान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद बोलबम-बोलबम के गगनभेदी जयघोष के साथ ऊबड़-खाबड़ रास्ते, पगडंडी और रेलपथ के पत्थरों को पार करते हुए धमारा घाट, फनगो, सलखुआ होते हुए सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कूल फील्ड के लिए रवाना हुई. आज होगा जागरण का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित 216 फीट कांवर पद यात्रा के लिए बीते गुरुवार को शिवभक्तों की झुंड मुंगेर स्थित छर्रा पट्टी गयी थी. जहां रात्रि आठ बजे गंगा तट पर जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं शुक्रवार सुबह कांवर पूजा-अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ हुई. खगड़िया में दो घंटे के लिए विश्राम किया गया. वहीं रात्रि विश्राम मानसी रेलवे मैदान में किया गया. मानसी रेलवे मैदान में भी भव्य जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं शनिवार को कांवर की आरती पूजन कर फिर से यात्रा प्रारंभ हुई और दोपहर में मां कात्यायनी के दरबार में पहुंची. यहां सभी कांवरियों के लिए धमारा निवासी डॉ अनिल कुमार यादव एवं जयमाल देवी के द्वारा निशुल्क खिचड़ी महाप्रसाद का व्यवस्था करवाया गया है. यहां प्रसाद ग्रहण के बाद थोड़ी देर विश्राम के बाद कांवरियों का जत्था 216 फीट कांवर के साथ सिमरी बख्तियारपुर के लिए रवाना हुआ. शनिवार शाम 7 बजे के करीब कांवर सिमरी बख्तियारपुर हाईस्कूल मैदान में पहुंचेगा. पहुंचने के बाद शनिवार रात्रि हाईस्कूल मैदान में कांवर आरती होगा. बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने बताया कि शिविर में समिति की ओर से शरबत , चाय, दवा एवं भोजन तथा रात्रि में हर वर्ष की भांति शानदार जागरण आयोजित होगा. वहीं रविवार की सुबह आरती पूजन कर बाबा मटेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए कांवर यात्रा प्रारंभ होगी. जो सिमरी बख्तियारपुर से पुरानी बाजार, पुरानी बाजार, सरडीहा होते हुए मटेश्वर धाम पहुंचेगी. मटेश्वर धाम में शाम को भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा अपने गायिकी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. मधेपुरा और खगड़िया सांसद होंगे शामिल रविवार को 216 फीट कांवर पदयात्रा के समापन सह 28वां श्रावणी मटेश्वर महोत्सव के अवसर पर बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में रात्रि 8 बजे से होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन मधेपुरा सासंद दिनेश चंद्र यादव व खगड़िया सासंद राजेश वर्मा संयुक्त से दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे. उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक अरुण यादव सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका इशरत जहां, शुभम भास्कर, कोलकाता के प्रसिद्ध भास्कर झांकी टीम, सप्पू बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel