35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय संस्कृति व कला को मिलता है महोत्सव से बढ़ावा

बुधवार को देवना गोपाल बाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कला व संस्कृति विभाग व प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय स्तर से आयोजित एक दिवसीय बाणेश्वर महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आलोक रंजन, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, प्रमुख रचना प्रकाश, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने किया बाणेश्वर महोत्सव का उद्घाटन प्रतिनिधि, कहरा बुधवार को देवना गोपाल बाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कला व संस्कृति विभाग व प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय स्तर से आयोजित एक दिवसीय बाणेश्वर महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आलोक रंजन, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, प्रमुख रचना प्रकाश, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विधायक डाॅ आलोक रंजन ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में स्थानीय संस्कृति, कला को बढ़ावा देने के लिए इस तरह महोत्सव करा स्थानीय संस्कृति और कला को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोग अपनी इस संस्कृति और कला को संरक्षित रखा जा सके. देश के चयनित 40 में से एक मत्स्यगंधा को वैश्विक स्थल में चयन किया गया है. जो सहरसा की तस्वीर बदल देगी. साथ ही साथ केंद्र और बिहार सरकार के सहयोग से सहरसा जिले में सड़क, खेल के क्षेत्र, पानी की समस्या, रेलवे सहित अन्य क्षेत्रों में भव्य विकास होने जा रहा है. इसमें कई मदों में राशि भी आ चुकी है. डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अपनी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले अगली पीढ़ी भी इसका महत्व समझ सकेगी. उन्होंने सभी को नशाबंदी को अपनाते समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग की भी अपील की. प्रमुख रचना प्रकाश ने कहा कि देवो के देव महादेव के स्वरूप को पहचाना ही एक अलौकिक है. आध्यात्म में इसके कई रूप हैं. इसलिए महादेव सभी रूप में ब्रह्मांड में मौजूद हैं. जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि बाणेश्वर महादेव मंदिर देवो के देव महादेव की नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. इस शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव का एक अलग महत्व है. चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे संस्कृति,समाज और आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. मुखिया ललन यादव ने मौजूद विधायक और प्रशासन से मुख्य सड़क से बाणेश्वर महादेव मंदिर आने वाले जर्जर सड़क को चौड़ीकरण के साथ बनवाने का आग्रह किया. जिससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने के लिए बाणेश्वर मंदिर पहुंचे में समस्या का सामना न करना पड़े. इसके पूर्व आगंतुक अतिथियों को जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिह्न सहित पाग व चादर पहना कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, एडीएम संजीव कुमार चौधरी, कला व संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ कुमारी सपना, बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, प्रमुख रचना प्रकाश, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, अर्जुन दहलान, देवेंद्र देव, मुखिया ललन यादव सहित अन्य मौजूद थे. स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति स्थानीय कलाकार नंद शंकर झा, सोहन झा, संजय सिंह, अमरनाथ झा, पप्पू सादा, राजेश झा ने भजन द्वारा आध्यात्मिक भजन कीर्तन से महोत्सव की शुरूआत की. वहीं प्रसार भारती और दूरदर्शन के कलाकार विकास कुमार द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी. सुश्री दृष्टि और दीक्षा कुमारी द्वारा गायन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया, जबकि अंत में सारेगामापा के प्रतिभागी जय झा ने मैथिली, भोजपुरी सहित बालीवुड के विभिन्न गीतों को गाकर मौजूद लोगों को ताली बजा कर झूमने को मजबूर कर दिया. फोटो – सहरसा 28 – महोत्सव का उद्घाटन करते विधायक सहित अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें