21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआईजी व एसपी से मिला लोजपा आर का शिष्टमंडल

डीआईजी व एसपी से मिला लोजपा आर का शिष्टमंडल

सहरसा . लोक जनशक्ति पार्टी आर का शिष्टमंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिले के पुलिस कप्तान व पुलिस उप महानिरीक्षक, कोसी रेंज से मिलकर बनमा इटहरी थानाध्यक्ष द्वारा लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष भवेश यादव के साथ दुर्व्यवहार को लेकर मिला. थानाध्यक्ष द्वारा अपमानित कर पुलिसिया रोब दिखाकर जनप्रतिनिधि को अपमानित करने के कार्य की लिखित शिकायत की. पुलिस अधीक्षक व डीआईजी ने शिष्टमंडल से विस्तृत जानकारी लेते कार्यवाही करने की बात कही. शिष्टमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता पासवान, प्रदेश महासचिव छत्री यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद कुमार यादव, जिला महासचिव संजय पासवान, प्रखंड अध्यक्ष भवेश यादव, सरपंच सनोज यादव, मानस पीयूष शामिल थे. फोटो – सहरसा 05 – डीआईजी से मिलने जाते शिष्टमंडल. …………………………………………………………………………………….. जिला विधिवेत्ता संघ परिसर स्थित अल्पाहार कैंटीन में अज्ञात चोरों ने की चोरी सहरसा . जिला विधिवेत्ता संघ परिसर स्थित अल्पाहार कैंटीन में चोरों ने कैंटीन का चदरा उखाड़कर चोरी कर ली गयी. चोरों ने कैंटीन में रखी मिठाई, कोल्ड ड्रिंक एवं गले में रखे खुदरा लगभग एक हजार रूपये की चोरी कर ली. कैंटीन में हुई चोरी को लेकर प्रोपराइटर कुमार अमृतराज ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिवक्ता संघ परिसर पूर्वी भाग में अल्पाहार कैंटीन चला रहे हैं. दुर्गा पूजा के दौरान नौ अक्तूबर से कोर्ट बंद था. मंगलवार की सुबह जब उनका स्टाफ सवेरे कैंटीन साफ सफाई के लिए खोलने गया तो देखा कि कैंटीन के अंदर का चदरा टूटा हुआ है व फ्रिज में रखा सामान गायब है. स्टाफ द्वारा उन्हें सूचना दी गयी एवं उसके बाद जब उन्होंने जाकर देखा तो कैंटीन का चदरा उखाडकर अज्ञात चोरों द्वारा काउंटर में रखें खुदरा लगभग एक हजार रूपया, फ्रिज में रखे मिठाई, पानी, कोल्डड्रिंक गायब था. साथ ही कैंटीन के उपयोग के लिए रखें छोटे सामान बर्तन भी चोरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel