डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, सदस्यों को दुर्गा पूजा पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की गयी तैयारियों की दी गयी जानकारी डीजे का प्रयोग पूर्ण रूप से रहेगा निषिद्ध सहरसा . जिलाधिकारी दीपेश कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य मौजूद थे. विचार-विमर्श क्रम में शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा व आसन्न पर्व त्योहार पूर्व की भांति सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए सहयोग का आश्वासन दिया. साथ ही अपने बहुमूल्य विचारों से जिला प्रशासन को अवगत कराया. समीक्षा क्रम में जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए की गयी तैयारी के संबंध में जानकारी दी गयी. दुर्गा पूजा आयोजन क्रम में संबंधित पूजा समिति को सक्षम प्राधिकार से पूजा आयोजन, विसर्जन के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य व अपेक्षित होगा. सक्षम प्राधिकार लाइसेंस निर्गत करने के क्रम में यह सुनिश्चित करेंगे की आवेदन में विसर्जन के लिए चिन्हित मार्ग का स्पष्ट वर्णन हो. साथ ही आवेदन में अन्य सूचनाएं भी सही रूप से वर्णित हो. सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी विसर्जन के लिए चिन्हित प्रमुख मार्गों एवं सेक्टर पदाधिकारी अन्य मार्गों का सत्यापन पूर्व में ही करना सुनिश्चित करेंगे. प्राप्त निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा के अवसर पर डीजे का प्रयोग पूर्णत निषिद्ध रहेगा. निर्देश अनुपालन में लापरवाही की स्थिति में संबंधित डीजे संचालक के विरुद्ध कठोर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी. सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी को स्थानीय प्रबुद्ध, जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक करने के अतिरिक्त पूजा समिति, डीजे संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पूजा समितियों को पूजा पंडालों में अग्नि रोधक सामग्रियों, सीसीटीवी संस्थापन, इंट्री एवं एग्जिट का समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. स्थानीय प्रशासन निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे. जानकारी दी गयी की जिला प्रसाशन द्वारा सोशल मीडिया का सतत पर्यवेक्षण, अनुश्रवण किया जा रहा है. इसके माध्यम से आपसी सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. आसन्न दुर्गा पूजा एवं विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई में और तेजी लाने, निरंतर चौकसी के साथ कर्तव्य निर्वहन का निर्देश सभी संबंधित को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

