8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उचित मुआवजा को लेकर भूस्वामियों ने किया विरोध प्रदर्शन

उचित मुआवजा को लेकर भूस्वामियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कहरा. बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र से होकर बन रहे भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण में अधिगृहीत भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को किसान सह भूस्वामियों ने भारत माला परियोजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन सड़क पर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान सह भूस्वामी प्रमोद कुमार झा, प्रभु नंदन झा, माधव झा, ललित नारायण झा, श्याम झा, अमरकांत झा, मदन मोहन झा, विजय कुमार सहित अन्य ने बताया कि इसी क्षेत्र में वर्ष 2014 में एनएच 107 सड़क निर्माण के दौरान भूमि अधिग्रहण कर राजस्व विभाग द्वारा प्रति डिसमिल 42285 रुपए दिया गया था. लेकिन भारत माला परियोजना के तहत नगर पंचायत बनगांव के अधिगृहीत भूमि का मात्र 22886 रुपए प्रति डिसमिल राशि भुगतान किया जा रहा है. जो अतर्कपूर्ण व अव्यवहारिक है. इस संबंध में पीड़ित भूस्वामियों ने आयुक्त सहित अन्य जिला प्रशासन से शिकायत कर उचित मुआवजा की मांग की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता देख प्रदर्शन करना पड़ा है. इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो मजबूर हो कर हमलोग भारत माला परियोजना के बने कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel