परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के हथमंडल गांव के एक 37 वर्षीय मजदूर की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक भदय साह दिल्ली के आनंद विहार स्थित जाफराबाद इलाके से ट्रेन पकड़कर अपने गांव लौटने की तैयारी में थे. इसी बीच 23 अक्तूबर को जाफराबाद थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे उनका शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर वहां की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच प्रारंभ की. परिजनों ने कहा कि पुलिस ने जब तलाशी ली तो मृतक के पॉकेट से उनका मोबाइल फोन और 15 हजार 425 रुपये नगद बरामद किया गया. मृतक के मोबाइल की बैटरी खत्म होने के कारण पहचान तत्काल संभव नहीं हो सकी थी. जब मोबाइल को चार्ज कर चालू किया गया तो मृतक के पुत्र का कॉल आया, जिसके बाद उनकी पहचान बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हथमंडल गांव निवासी भदय साह के रूप में की गयी. जाफराबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया.घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. बुधवार को एबुलेंस से जब शव गांव पहुंचा तो परिजन बार-बार बेसुध हो रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि भदय साह दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे और छठ पर्व के पहले अपने घर लौटने की तैयारी में थे. गांव के लोगों ने प्रशासन से मृतक की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल है और लोग भदय साह के परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र नीतीश कुमार व दीपराज कुमार, पुत्री सीता कुमारी सहित भरा हुआ परिवार को छोड़कर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

