10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी ने तोड़ी मुख्यमंत्री सड़क, 25 हजार आबादी का संपर्क टूटा

संवेदक ने अभियंता की सहमति से सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ाई

बिरजैन गांव से महुआ चाही तक जाने वाली निर्माणाधीन मुख्यमंत्री सड़क को कोसी ने काटा नवहट्टा कोसी पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध के बीच स्थित सत्तौर पंचायत के बिरजैन गांव से डरहार पंचायत के महुआ चाही तक जाने वाली निर्माणाधीन मुख्यमंत्री सड़क को कोसी नदी ने काट दिया है. इस सड़क के टूट जाने से आसपास की कई पंचायतों की लगभग 25 हजार की आबादी का सड़क मार्ग से संपर्क पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोसी नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि हुई, जिसके बाद नदी ने रसलपुर गांव स्थित टावर के पास मुख्यमंत्री सड़क को तोड़ डाला. इस कारण क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिरजैन गांव से महुआ चाही तक बन रही यह मुख्यमंत्री सड़क पहले से ही निर्माणाधीन है. सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा ऊंचाई बढ़ाने की अनदेखी की गयी थी, जिससे नदी का पानी सीधे सड़क के ऊपर से बहने लगा और सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. रसलपुर निवासी सुजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार संबंधित संवेदक एवं आरईओ के अभियंता से मिलकर सड़क की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन किसी ने इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई. संवेदक ने अभियंता की सहमति से सड़क की ऊंचाई नहीं बढ़ाई, जिसका खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की शीघ्र मरम्मत कर आवागमन को बहाल किया जाए एवं संवेदक और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो. …………………………………………………………………………………………. कोसी के कहर से रसलपुर में मची अफरा-तफरी कटाव की जद में सैकड़ों परिवार और सड़क योजना नवहट्टा कोसी नदी का जलस्तर पिछले चार दिनों से लगातार घटते-बढ़ते क्रम में रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. बुधवार को दोपहर दो बजे कोसी नदी में पानी का डिस्चार्ज 1 लाख 71 हजार क्यूसेक दर्ज किया गया. जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर प्रखंड के नौला पंचायत अंतर्गत रसलपुर वार्ड नंबर 14 में कटाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कटाव की चपेट में अब सैकड़ों परिवारों का बसा मोहल्ला और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क आ चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कटाव लगातार आगे बढ़ रहा है और किसी भी समय बड़ी तबाही मचा सकती है. इस गंभीर स्थिति के बीच जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग के बीच जिम्मेदारी को लेकर टालमटोल का खेल जारी है. जल संसाधन विभाग का कहना है कि सड़क की सुरक्षा का कार्य पथ निर्माण विभाग करेगा, जबकि पथ निर्माण विभाग जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग पर थोप रहा है. विभागों की इस अनदेखी के कारण कटाव का संकट और बढ़ता जा रहा है. स्थानीय युवा पंकज यादव ने बताया कि कटाव का कहर पिछले 15 दिनों से जारी है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी कई बार स्थल निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से भी कटाव निरोधात्मक कार्य शुरू कराने की मांग की थी. विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए, फिर भी काम शुरू नहीं हुआ. इससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है और लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गयी तो रसलपुर के सैकड़ों परिवारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना भी नदी में समा जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel