सहरसा. जिले के कोसी पूर्वी तटबंध के नजदीक स्थित गलफरिया गांव में समग्र ग्राम सेवा समिति व ग्रामीणों के सहयोग से सुरेंद्र प्रसाद की स्मृति में कोसी माय पुस्तकालय की स्थापना की गयी. स्थानीय लोगों में ईश्वरीय वरदान के रूप में कोसी माय शब्द अधिक प्रचलित है. इसलिए कोसी माय के रूप में पुस्तकालय का नाम सर्वसम्मति से रखा गया. एक सार्वजनिक पुस्तकालय के रूप में इसकी स्थापना समाज को एक बेहतर सुदृढ़ एवं विकसित रूप प्रदान करना है. गतिविधियों के तौर पर शामिल बच्चों के पठन-पाठन के लिए जरूरी पुस्तकें, पत्रिकाएं एवं अखबार उपलब्ध होगी. जिससे बच्चों में एक स्वस्थ्य बहस व प्रतियोगिता का भाव उभर सके. स्थापना में मौजूद ग्रामीण व स्कूल के बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया कि अब जरूरी पुस्तकें आसानी से उपलब्ध होंगी. जिससे कठिनाइयां धीरे धीरे कम हो जायेगी एवं बेहतर कर सकेंगे. मौके पर ग्रामीण गुड्डू, डेनिश, लक्ष्मण, संजय, सौरव, अभिनाश, जितेंद्र, चंद्रदेव, लव, लवकांत, संजय, सचिन, बालाजी सहित अन्य ग्रामीण अभिवावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

