9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारिक रूप से जिला खेल में अब कराटे खेल को किया गया शामिल

अधिकारिक रूप से जिला खेल में अब कराटे खेल को किया गया शामिल

कराटे खेल को लेकर चार वर्षों की मेहनत लायी रंग सहरसा. लगातार चार वर्षों के लगन एवं प्रयास के बाद जिले के कराटे खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. सोमवार को आधिकारिक रूप से यह घोषणा की गयी कि सहरसा जिला खेल में अब कराटे खेल को शामिल कर दिया गया है. इस उपलब्धि के पीछे पिछले पांच वर्षों की लगातार मेहनत, प्रशिक्षण व जिला कराटे संघ एवं महासचिव इफ्तेखार राही के सतत मार्गदर्शन के साथ उनके प्रेरक नेतृत्व ने इस प्रयास को सफल बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई. उनके अनुभव एवं बच्चों के प्रति समर्पण ने पूरे प्रयास को दिशा, मार्गदर्शन व स्थायित्व प्रदान किया. इस उपलब्धि में जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार का योगदान अहम एवं निर्णायक रहा. उनके कुशल नेतृत्व, उत्साह व खेल के प्रति समर्पण के बिना यह खेल जिले में जुड़ पाना संभव नहीं था. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित किया व उन्हें आगे बढ़ने के लिए दिशा, उत्साह व पूर्ण सहयोग प्रदान किया. जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर में भी स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास करेंगे एवं उनका आशीर्वाद हमेशा खिलाड़ियों के साथ रहेगा. खेल परिसर में सभी खिलाड़ियों ने उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ कराटे की अभ्यास सत्र में भाग लिया. इस मौके पर पिछले पांच वर्षों की मेहनत एवं प्रयासों का महत्व भी बताया गया. जिससे बच्चों में आत्मविश्वास एवं प्रेरणा बढ़ी. कराटे परिवार की ओर से बताया गया कि जिला स्तरीय कराटे खेल प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को आयोजित की जायेगी. जिसमें जिले के सभी कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे. सभी खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही है कि वे पूरी लगन व अनुशासन के साथ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे एवं राज्य स्तर के लिए चयन प्राप्त करें. राही सर ने बच्चों को शुभकामना देते कहा कि यह अवसर जिले के लिए गौरव का विषय है व अब हमें राज्य स्तर पर भी अपनी पहचान बनानी है. जिला कराटे संघ कोच मो इरशाद, राम कुमार, मो कलीम, रितु कुमारी, आंचल कुमारी, गुड्डू कुमार, रामसागर पंडित ने वैभव कुमार एवं महासचिव इफ्तेखार राही के योगदान व मार्गदर्शन की प्रशंसा की. साथ ही खेल परिसर के सन्नी सिंह, रोशन सिंह धोनी, तुषार कात्यान, अरुण कुमार भारती, सूरज कुमार, मानस आनंद, प्रमोद कुमार झा, हरेंद्र सिंह मेजर सहित अन्य ने कहा कि यह उपलब्धि ना केवल जिला के लिए गर्व का पल है. बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. अब जिले के खिलाड़ी जिला, राज्य, प्रांतीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel