सहरसा. आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम बुधवार को देखने को मिला. सुखासन स्थित प्रसिद्ध सुखेश्वर धाम मंदिर में नव स्थापित शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. धार्मिक आयोजन में दर्जनों महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और गंगा जल से भरे कलश को सिर पर रखकर पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा की शुरुआत सुखेश्वर धाम मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार और गाजे-बाजे के साथ हुई. पूरा माहौल में हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंज उठा. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर मंदिर परिसर से निकली. यात्रा सुखासन हकपाड़ा, शिवपुरी, भविसाह चौक, बैजनाथ पट्टी होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने कलश यात्रा का स्वागत किया. वैदिक आचार्यों द्वारा पूरे विधि-विधान से कलश पूजन और जलाभिषेक कराया गया. यात्रा में शामिल महिलाओं ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र में शांति, समृद्धि और कल्याण की भावना से किया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो अगले कुछ दिनों तक चलेगा. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, हवन और भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सुखेश्वर धाम मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है और लंबे समय से यहां भव्य शिवलिंग प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही थी. बुधवार को हुई कलश यात्रा ने पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

