मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प
सहरसा. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सोनवर्षा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में स्वीप कार्यक्रम के तहत भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आयी चार सौ से अधिक जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवं लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी. जीविका दीदियों की उपस्थिति से पूरा वातावरण उत्साह एवं देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा. इस अवसर पर जिले की स्वीप आइकन एवं प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अपूर्व प्रियदर्शी ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी. उन्होंने गीतों एवं संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हर वोट की कीमत होती है. एक-एक मत लोकतंत्र को सशक्त बनाता है. कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान एवं एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रभावशाली नारों के साथ जन-जन को मतदान के लिए प्रेरित किया. विद्यालय परिसर में आयोजित आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा. दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है, जब हर पात्र मतदाता अपने मत का प्रयोग करें
डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है जब हर पात्र मतदाता अपने मत का प्रयोग करें. जीविका दीदियां समाज में परिवर्तन की वाहक हैं एवं उनके प्रयास से इस बार जिले का मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा. बीपीएम नूतन कुमारी ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है. जीविका दीदियां जिस लगन एवं समर्पण से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है वह पूरे जिले के लिए प्रेरणादायक है. वहीं जीविका प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ऐसे आयोजन लोकतंत्र के प्रति जन-आस्था को और सशक्त करते हैं. जीविका दीदियों की यह भागीदारी लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

