डीएम ने की आरटीपीएस संबंधित मामलों के निष्पादन की समीक्षा सहरसा. बीपीएसएमएस द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में बुधवार को डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी सीओ, राजस्व पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य आरटीपीएस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान किये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों की प्रक्रिया, प्रगति एवं लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता में सुधार लाएं. समयबद्ध ढंग से प्रमाण पत्र निर्गत करें व पोर्टल पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में जिला स्तर पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, आईटी प्रबंधक, आईटी सहायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है