स्वर्ण व्यवसायियों व बैंक कर्मियों के साथ पुलिस ने की बैठक सोनवर्षाराज. थाना परिसर में शुक्रवार को स्वर्ण व्यवसायियों व बैंक कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. बैठक में अविनाश कुमार ने कहा कि पुलिस हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और आगे भी रहेगी. उन्होंने व्यवसायियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. साथ ही दुकान की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने प्रमुख रूप से दुकान के अंदर और बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी लगवाने के लिए कहा तथा 15 दिनों का फुटेज भी स्टोर रखने के लिए कहा. जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान आसानी से की जा सके. विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि बाहर लगे कैमरे सड़क की तरफ होने चाहिए न कि नीचे की तरफ झुके हुए हो तथा दुकान के आगे एक बैनर लगाए जाये, जिसमें थाना का मोबाइल नंबर व 112 का नंबर अंकित हो. वहीं बैठक में मौजूद बैंक कर्मी से बैंक के अंदर और बाहर कैमरा तथा सायरन लगाने को कहा गया. जबकि मोटी निकासी करने वाले ग्राहक को चौकीदार से संपर्क कर राशि ले जाने को कहा गया. मौके पर सभी बैंक के शाखा प्रबंधक तथा स्वर्ण व्यवसायी पूनम चंद सोनी, शिवम स्वर्णकार, साजन स्वर्णकार, देवानंद स्वर्णकार सहित दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी मौजूद थे. वहीं बैठक में अपर थाना अध्यक्ष आकांक्षा कुमारी भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है