गांव में मातम, बचाव दल कर रहा तलाश हाटी पंचायत में 14 वर्षीय सुमित नदी में नहाने के दौरान डूबकर हो गया लापता नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत के वार्ड संख्या 8 में रविवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान 14 वर्षीय बालक डूबकर लापता हो गया. लापता बालक की पहचान हाटी पंचायत निवासी सीताराम मंडल के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सह निवासी राकेश कुमार मंडल ने बताया कि सुमित अपने कुछ साथियों के साथ नदी में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर नदी में उतरकर तलाश में जुट गये, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही अंचल प्रशासन की ओर से टीम मौके पर पहुंची और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की विशेष टीम को बुलाया गया. टीम नदी के बहियार क्षेत्र में बालक के शव की खोज कर रही है. घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

