पुण्यतिथि पर सत्संग कार्यक्रम आयोजित सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र के कांप पश्चिमी में स्व महेंद्र प्रसाद यादव की चौथी पुण्यतिथि पर एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां प्रवचन में स्वामी अनुभावानंद महाराज ने कहा कि मोक्ष प्राप्ति का रास्ता सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस के शरण में जाने से मिल सकता है. मनुष्य जीवन को सफल बनाना है तो आप बिना देर किए सत्संग में जायें. स्वामी ज्ञानी बाबा ने भजन के माध्यम से श्रद्धांजलि सभा में मौजूद श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्व महेंद्र प्रसाद यादव की तस्वीर पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिवंगत महेंद्र बाबू समाज के सच्चे प्रहरी थे. समाज में उनकी अलग पहचान थे. शिक्षा व समाजसेवा में सबसे अधिक विश्वास रखते थे. आज वो याद किए जा रहे हैं. जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच सत्संग प्रवचन प्रस्तुत किया गया. स्व महेंद्र बाबू के ज्येष्ठ पुत्र राजद पंचायती राज जिलाध्यक्ष यशवंत यादव व पटना सचिवालय सचिव जयंत कुमार, पुत्री रेणु कुमारी, दमयंती कुमारी, शिक्षिका रीना देवी व सीआई अभय यादव, रविंद्र कुमार रमण, धीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया अवधेश यादव, फूलो शर्मा, ओम मालाकार, जगदीश कामत, मन्नू यादव, माधो यादव समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

