10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा आमरण अनशन : आकाश

एक माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो होगा आमरण अनशन : आकाश

जर्जर सड़क का निर्माण कार्य को शुरू करवाने को लेकर युवा नेता के नेतृत्व में दिया गया धरना सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक के समीप स्थित हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक जर्जर सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को युवा नेता आकाश भगत के नेतृत्व में डाक बंगला चौराहा के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. आयोजित धरना को जनसुराज पार्टी के नेताओं व आम लोगों का भी समर्थन मिला. धरना को संबोधित करते हुए आकाश भगत ने कहा कि शर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर से लेकर डाकबंगला चौराहा तक सड़क करीब 25 वर्षो से जर्जर स्थिति में है. जिसके कारण कई बार उक्त सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएं हो चुकी है और बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो जाने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे का पता नही चल पाने के कारण कई बार वाहन चालक चोटिल भी हो जाते हैं. बावजूद इसके इस सड़क मार्ग को बनवाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर अगर इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई तो आमरण अनशन पर बैठेंगे और चरणबद्ध तरीके आंदोलन करेंगे. धरना पर बैठे जनसुराज नेता शमीम अनवर व सरडीहा पंचायत के पंसस राहुल सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का यह वह सड़क मार्ग है, जो सहरसा, सलखुआ, बलवाहाट सहित कई प्रखंड व गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में से एक है. बावजूद इसके इस सड़क मार्ग का कई वर्षों से जर्जर होना सिमरी बख्तियारपुर के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है. जिप प्रतिनिधि नीरज कुमार और राजद नेता विपिन कुमार ने कहा कि इस सड़क मार्ग से दिन भर में कई पदाधिकारी की भी गाड़ियां आती जाती है और इसी सड़क मार्ग में बख्तियारपुर थाना भी है एवं यह सड़क मार्ग अनुमंडल कार्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इसलिए जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाये. इस मौके पर जनसुराज नेता पीयूष गुप्ता, मो आशिफ, फैजुर रहमान, रविंद्र यादव, संतोष यादव, गोलू यादव, शहवाज आलम, मो लालू, ब्रजेश यादव, पिंटू यादव, रविंद्र यादव, एनके यादव, चंद्रशेखर स्वर्णकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel