9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

180 एमएल के फ्रूटी पैक में करीब 152 लीटर विदेशी शराब बरामद मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी सहरसा. सदर पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर शाम प्रशांत सिनेमा रोड स्थित किराये के दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपित फरार बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. सूचना मिली थी कि वरूण कुमार, कायस्थ टोला निवासी अपने सहयोगी मृत्युंजय कुमार गंगजला व पंकज पोद्दार खगड़िया निवासी के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार कर रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने अतिथि होटल के सामने वरूण कुमार के किराए के शटर वाले दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे. जिन्हें पीछा कर सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवकों की पहचान मृत्युंजय कुमार और पंकज पोद्दार के रूप में हुई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे वरूण कुमार के लिए काम करते हैं और पश्चिम बंगाल से शराब की खेप ट्रेन द्वारा मंगायी गयी थी. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में दुकान का शटर तोड़कर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान दुकान से चार बोरों व बैग में पैक भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. 180 एमएल के फ्रूटी पैक में करीब 152 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस फरार मुख्य आरोपी वरूण कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. टीम में सदर पुलिस व आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel