सहरसा. 17 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा बरौनी में आयोजित दस दिवसीय सयुंक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर व कैंप कमांडेंट कर्नल बी सत्यनारायण की देखरेख व भागलपुर ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर आशीष खनवाल्कर के निर्देशन में चल रहा है. कैंप में बुधवार को एनसीसी कैडेट ने ड्रोन का अभ्यास किया. एनसीसी के छात्रों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें ड्रोन का उपयोग करने के तरीके व सुरक्षा उपायों पर ध्यान दिया गया. इस अभ्यास में कैडेटों ने सिम्युलेटर के माध्यम से ड्रोन उड़ाना सीखा, व फिर उन्होंने वास्तविक ड्रोन के साथ अभ्यास किया. कर्नल बी सत्यनारायण ने प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को मिशन प्लानर के साथ ड्रोन की कार्यप्रणाली, उसकी प्रोग्रामिंग, ऑपरेशन व हैंडलिंग की बारीकियों को समझाया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि कैडेट्स पहले सिम्युलेटर के जरिए पूरी प्रक्रिया को समझें. जिससे वे आगे चलकर वास्तविक ड्रोन उड़ाने में आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बन सके. उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग में ड्रोन के विभिन्न पार्ट्स को असेंबल करना, उसे उड़ान के लिए तैयार करना व रिमोट कंट्रोल से ऑपरेशन करना भी सिखाया गया. इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट ले कर्नल पीके चौधरी, मेजर गौतम कुमार, सेकेंड ऑफिसर प्रणव कुमार प्रसुन, सेकेंड ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर मो रकीब, नायक सूबेदार टोप बहादुर सारु, हवलदार सिबा प्रसाद सहित अन्य ट्रेनिंग देने में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है