सहरसा . जनता दल यू के जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ मो लुतफुल्लाह ने कहा कि बिहार सरकार ने महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मंजूरी दी गयी है. इस योजना के तहत बिहार के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. मुख्यमंत्री का यह फैसला बिहार की महिलाओं के लिए अब तक का सबसे बड़ा तोहफ़ा माना जा रहा है. इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की पहली किस्त दी जायेगी. रोजगार शुरू करने के छह माह बाद मूल्यांकन कर महिलाओं को दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी. महिलाओं के आवेदन प्राप्त करने व योजना की पूरी व्यवस्था ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से होगी. जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा. सितंबर महीने से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण शुरू कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा बनाये गये उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट-बाजारों का भी विकास किया जायेगा. जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से महिलाओं के आत्मसम्मान एवं आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, वह अपने आप में ऐतिहासिक है. इस योजना से बिहार की आधी आबादी को नई ताकत मिलेगी. महिलाएं ना सिर्फ परिवार, बल्कि समाज व राज्य की तरक्की में अहम भूमिका निभायेंगी. यह फैसला आने वाले दिनों में बिहार की तस्वीर बदलने वाला साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

