खुले आसमान में लोग रहने को मजबूर महुआबाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड के कई पंचायतों में तेज आंधी, बारिश व ओलावृष्टि ने दर्जनों आदमी का आशियाना ध्वस्त कर दिया. वहीं तेज आंधी के कारण सड़क किनारे लगे कई विशाल पेड़-पौधे भी कई व्यक्ति के घर पर गिर गये. गनीमत रही कि लोग तेज आंधी-बारिश को देखते हुए सचेत हो गये और किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई. मिली जानकारी के अनुसार कोपा पंचायत के मौरा चौक में बीच सड़क पर विशाल पेड़ गिर जाने से घंटों यातायात बाधित रहा. सभी ग्रामीणों की मदद से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया. जिसके बाद यातायात परिचालन हो पाया. वहीं मौरा चौक पर सड़क किनारे बने कई टाट फूस के घर भी तेज हवा के कारण ध्वस्त हो गये. रघुनाथपुर पंचायत के गोदराम निवासी संतन मुखिया के घर पर विशाल वृक्ष गिरने से घर ध्वस्त हो गया. हालांकि घर में सो रहे व्यक्ति समय से पहले घर से निकल गये. कोई हताहत नहीं हुआ. कई खेतों में मक्का तैयारी कर रहे किसान भी ओलावृष्टि से परेशान हो गये और खेत से भागने को मजबूर हो गये. सभी किसानों का मक्का भी तेज बारिश में भींग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

