20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्रसेन महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का लिया संकल्प

अग्रसेन महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का लिया संकल्प

मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा ने अग्रसेन जयंती पर गरीबों को कराया भोजन सहरसा. अग्रसेन जयंती की माैके पर मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पांच सौ लोगों को भरपेट भोजन कराया गया. कार्यक्रम स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया. भोजन में पूरी-सब्जी परोसी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गयी एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का भरपूर योगदान रहा. वक्ताओं ने कहा कि अग्रसेन महाराज एक महान राजा थे. जिन्होंने अपनी प्रजा के कल्याण के लिए कई कार्य किये. वे एक न्यायप्रिय व दयालु शासक थे. जिन्होंने अपने राज्य में व्यापार व वाणिज्य को बढ़ावा दिया. उनकी जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनकी जीवनी एवं उनके आदर्शों को याद किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों की मेहनत व समर्पण की भावना दिखाई दी. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अग्रसेन महाराज के आदर्शों एवं मूल्यों को समाज में प्रसारित करना है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष आदित्य मित्तल, मंच अभिभावक राजेश जडूका, प्रांतीय सहायक मंत्री विकास खेतान, सचिव विनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमित केजरीवाल, दीक्षित खेतान, विनय अग्रवाल, रोहित तुलस्यान, आनंद भीमसेरिया, विक्रम अग्रवाल, हर्ष डालान, आयुष भीमसेरिया, विपुल डालान, आनंद अग्रवाल एवं प्रितम उदयपुरी मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी मौजूद लोगों ने अग्रसेन महाराज के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने कहा कि हमें अग्रसेन महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए एवं समाज के लिए काम करना चाहिए. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel