9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराना दुकान से डेढ़ लाख रुपये समेत सामान गायब

किराना दुकान से डेढ़ लाख रुपये समेत सामान गायब

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैनी टोला चौक में गुरुवार रात चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद सहित विभिन्न किराना सामग्री की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित किराना व्यवसायी राजदीप यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे के हिस्सा में छज्जा तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और दुकान के गल्ले में रखी लगभग डेढ़ लाख नकद राशि सहित अन्य किराना सामग्री लेकर फरार हो गये. दुकानदार ने बताया कि सुबह जब दुकान खोला तो अंदर बिखरे हुए सामान और टूटी हुई छज्जी को देखकर घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बख्तियारपुर थाना पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है. व्यापारियों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है. इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel