11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा महाआरती के बाद नम आंखों से की गयी गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित

शहर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धड़कन कहे जाने वाले गणेश महोत्सव का समापन इस बार भी भव्यता, उल्लास एवं भक्तिभाव के संगम के साथ हुआ.

गणेश महोत्सव का हुआ भव्य समापन, सुबह से लेकर देर संध्या तक हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

सहरसा. शहर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धड़कन कहे जाने वाले गणेश महोत्सव का समापन इस बार भी भव्यता, उल्लास एवं भक्तिभाव के संगम के साथ हुआ. 11 दिनों तक चले इस महोत्सव का अंतिम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया. शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी पोखर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा एवं हर गली, चौक एवं मार्ग पर उत्सव का माहौल देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों, शंख-घंटों एवं भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा शहर भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में डूबा रहा. सुबह सात बजे गणपति बप्पा की विशेष पूजा का शुभारंभ हुआ. जिसमें आचार्यों एवं पंडितों के निर्देशन में गणेश प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई. महिलाएं थाल में दीप, फूल और नैवेद्य सजाकर पूजा में भाग ले रही थी. बच्चे, बुजुर्ग, युवा हाथ जोड़कर गणेश जी से आशीर्वाद ले रहे थे एवं शंख-घंटा व ढोल-नगाड़ों की मधुर ध्वनि वातावरण को भक्तिमय बना रही थी. श्रद्धालु मंत्रोच्चार में लीन होकर प्रतिमा के सामने गहरी श्रद्धा के साथ खड़े थे एवं अपनी मनोकामनाओं एवं समाज की सुख-शांति की प्रार्थना कर रहे थे. विशेष पूजा के बाद हवन का आयोजन हुआ. जिसमें मंडल के सभी सदस्य एवं हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. हवन के दौरान मंडल के स्वयंसेवक भक्तों की सुविधा एवं व्यवस्था में लगे रहे. पूजा स्थल पर साफ-सफाई, जल व बैठने की उचित व्यवस्था का ध्यान रखा गया.

नगर भ्रमण में उमड़े श्रद्धालु

हवन के बाद संध्या नगर भ्रमण हुआ. जिसमें गणपति बप्पा को भव्य सजाए गये रथ पर विराजमान किया गया. रथ फूलों, झालरों एवं रंग-बिरंगी रोशनी से सजा हुआ था. ढोल-नगाड़ों की थाप एवं बैंड-बाजे की गूंज पूरे नगर में सुनाई दे रही थी. श्रद्धालु भजन-कीर्तन एवं नृत्य करते रथ के साथ चल रहे थे. पूरे शहर में जयकारों का उत्सव मन रहा था. नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु अबीर-गुलाल से सराबोर थे एवं बच्चे उत्साहपूर्वक शहरवासियों को गुलाल लगा रहे थे. जयकारों एवं भक्ति से पूरा सहरसा गूंज उठा. नगर भ्रमण के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं का स्वागत बोतलबंद पानी, चॉकलेट एवं पुष्पवृष्टि से किया गया. मंडल के स्वयंसेवक व्यवस्था में सक्रिय रहे. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग दीघरा की व्यवस्था की गयी. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी. जिससे नगर भ्रमण पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रहा. नगर भ्रमण के बाद रथ वापस शंकर चौक स्थित ठाकुरबाड़ी पोखर पहुंचा, जहां संध्या दीपयज्ञ एवं गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. हजारों दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने सामूहिक दीप प्रज्वलन किया एवं पोखर के चारों ओर दीपों की कतारें सजाई गयी, जिनकी रोशनी ने पूरा परिसर जगमगा उठा.

गंगा महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

गंगा महाआरती के दौरान कई श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर आरती में शामिल हुए. गंगा महाआरती के बाद गणपति बप्पा के विसर्जन का क्षण आया एवं श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयी. लोग प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद ले रहे थे एवं जयकारों के बीच विधिवत विसर्जन किया गया. गणेश महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर एवं सामूहिक भक्ति का प्रतीक बन गया. इस मौके पर रंजीत दास, इंद्र भूषण केशरी, अभिषेक गाड़ा, संजय साह , प्रेम पंजियार, उमाशंकर गुप्ता, विनय गुप्ता, सिट्टू गाडा, रमाशंकर भगत, मुकुल सिंह,अमरेंद्र तिवारी, कुंदन कुमार, मनोज यादव, अशोक पंजियार, अमन कुमार बिट्टू, बीरू पंजीयार. केशव पंजीयार ,शक्ति गुप्ता, धीरज गुप्ता, आशु संघाई, नीरज गुप्ता, किशोर कुमार, विमल भगत, कन्हैया, पवन गुप्ता, रवि गुप्ता, रोहन गुप्ता, साहिल गुप्ता, मौसम कुमार, अंशुमन, अनिकेत राजपूत, प्रिंस साह, बिट्टू चौधरी, अभिराज, संदीप, शिवम केशरी, उत्तम पंजीयार, रमन केशरी, श्वेता, रिचा कुमारी, कशक गुप्ता, पूजा, नेहा, सासा कुमारी, कोमल कुमारी, माही, आर्या, चंचल, आंचल, राधा, सुमन, राज, वर्षा, खुशी, मिठी, सुप्रिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु सहयोग में लगे रहे. इससे पूर्व बीती रात डांडिया पर देर रात तक लोग झूमते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel