18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

66 हजार रुपये की खातिर बाइक को मिट्टी में दबा भाग गया तमिलनाडु

66 हजार रुपये की खातिर बाइक को मिट्टी में दबा भाग गया तमिलनाडु

निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी को किया गया गिरफ्तार सहरसा. बीते 30 जून को एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा कलेक्शन का 66 हजार रुपया व अपने ही शाखा प्रबंधक की बाइक को गायब कर देने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता ने लगभग एक माह बाद रविवार को घटना का सफल उद्भेदन करते बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. मामला सदर थाना क्षेत्र में कार्यरत निजी फाइनेंस कंपनी ग्रामीण कूटा के कर्मी द्वारा कलेक्शन का 66 हजार रुपया सहित अपने शाखा प्रबंधक का बाइक गायब कर देने को लेकर है. जिसको लेकर शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार ने अपने कर्मी मधेपुरा जिले अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया वार्ड नंबर 11 निवासी स्व पृथ्वी राम के पुत्र जवाहर राम के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. जिसमें अनुसंधानकर्ता खुशबू कुमारी ने अपने अनुसंधान के क्रम में उक्त नामजद आरोपी को बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से जब घटना को लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ग्रामीण कूटा फाइनेंस कंपनी में 10 हजार रुपया के मासिक सैलरी पर काम कर रहा था. जिसका किस्त दर किस्त लोगों से लोन का पैसा वसूल करता था. लेकिन काम शुरू करने के कुछ माह से ही कंपनी उसे उसकी सैलरी समय पर नहीं देती थी. जिसके बाद कंपनी के मैनेजर से जब उसने सैलरी की मांग की तो मैनेजर ने कहा कि अभी काम करो जल्द ही तनख्वाह का पूरा पैसा दे देंगे. इसी बीच उसकी अपनी बाइक खराब हो गयी तो उसने बीते 30 जून को अपने मैनेजर से बाइक लेकर कंपनी के किस्त का पैसा वसूली करने चला गया. जहां उसने किस्त के 66 हजार रुपये की वसूली की. उसके बाद रुपया देखकर उसमें लालच आ गया. जिसके बाद वह कलेक्शन का रुपया और मैनेजर की बाइक लेकर मधेपुरा जिला स्थित सिंघार गांव पहुंच गया. जहां उसने एक बंसबिट्टी में जाकर गड्ढा खोदा और मैनेजर की बाइक को उसमें गाड़ दिया. उसके बाद वह वहां से किसी तरह भागकर तमिलनाडु पहुंच गया. वहां से 28 जुलाई को वह वापस अपने घर आया. जिसके बाद बीते गुरुवार को सदर थाना की पुलिस ने चौसा थाना के पुलिस की मदद से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर सदर थाना लायी. जहां गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने मैनेजर की बाइक को कहां छिपा रखा है. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत सिंघार गांव के एक बंसबिट्टी से बाइक को जमीन के अंदर से बरामद किया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel