12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबों के बीच किया गया भोजन का वितरण

गरीबों के बीच किया गया भोजन का वितरण

विहिप व बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित सहरसा. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख सुनील यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. साथ ही जरूरतमंद गरीबों के बीच भोजन वितरण किया गया. वहीं मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष सह धर्म जागरण जिला संयोजक सागर कुमार नन्हें ने कहा कि संगठन में सुनील यादव गौ सेवा का काम देखते थे. गौ सेवा संबंधित कई कार्यक्रम भी करते रहते थे. समाज में सभी वर्गों के लिए मुसीबत के समय सुनील सबसे आगे खड़ा रहता था. संगठन के सभी कामों में सक्रिय भूमिका निभाता था. संगठन के साथ समाज के लिए भी सुनील का इस तरह चला जाना अपूरणीय क्षति है. जो कभी पूरा नहीं किया जा सकता. एक वर्ष पूर्व सुनील अपनी बहन के साथ सहरसा से गांव जा रहा था. उस दौरान संध्या के समय बलुआहा पुल के पास एक अनियंत्रित गाड़ी धक्का मार कर फरार हो गया. जिसमें सुनील और उसकी बहन बुरी तरह जख्मी हो गयी. सुनील की बहन को डॉक्टर ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन सुनील को नहीं बचा सका. समाज के हर जरूरतमंदों के लिए हमेशा खड़ा रहने वाला लड़का सुनील खुद के लिए तड़पते हुए सबको छोड़ कर चला गया. बस अब उसकी यादें हमसबों के साथ जिंदा है. सबों ने सुनील के चित्र पर दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जिसके बाद गरीबों के बीच भोजन वितरण किया. मौके पर प्रसन्नजीत सान्याल, प्रशांत सिंह राजू, प्रिंस सिंह, जीतू सिंह, राज सिंह चंपू, विनीत कुमार, रतन दुबे, गोविंद पासवान, गौरव सिंह, बिट्टू पोद्दार, अमृत राज, सुमन शांडिल्य, रोशन मिश्रा, शिवम वर्मा, ऋषव झा, सोनू सेंगर सहित अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel