सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने रहुआ गोली कांड मामले में तीन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि घायल तारकांत झा के भाई सचिन्द्र झा के आवेदन पर वरुण झा व उसकी पत्नी सोनी देवी तथा ससुर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें वरुण झा व उसकी पत्नी सोनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि रहुआ गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर सोमवार को तारकांत झा व वरुण झा के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें तारकांत झा तथा उसकी पड़ोसी अहिल्या देवी जख्मी हो गयी. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और हमलावर वरुण झा व सोनी देवी को गिरफ्तार कर लिया. ताराकांत झा व वरुण झा के बीच एक कट्ठा सात धुर जमीन को लेकर विगत दो वर्षो से विवाद चल रहा था. यह जमीन वर्षो से तारकांत झा के कब्जे में थी. एक साल पूर्व वरुण झा ने यह जमीन शंभु पांडे, प्रकाश पांडे, तपेश्वर पांडे वगैरह से केबाला करवा लिया. जिसको लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ और मामला दर्ज है. सोमवार को विवादित जमीन पर वरुण झा पेड़ काट रहा था. जिसे रोकने पर वरुण झा ने ताराकांत झा पर गोली चला दी. गोली तारकांत झा के जांघ में लगी और आरपार करते पड़ोसी अहिल्या देवी के जांघ में लगी. इस घटना में गोली मारने वाले शख्स तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन घटना में प्रयुक्त हथियार अभी तक बरामद नहीं किया गया है. . आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचचार का किया गया वितरण सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टीएचआर का वितरण किया गया. जिसमें सेविकाओं द्वारा कुपोषित, अतिकुपोषित, गर्भवती व धात्री लाभुकों को निर्धारित मात्रा में सूखा राशन दिया गया. टीएचआर वितरण का निरीक्षण सीडीपीओ अवंतिका मिश्र एवं सुपरवाइजर द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

