ई रिक्शा पर बेतरतीब ढंग से ले जाये जा रहे थे दो बछड़े सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भटपुरा गांव के समीप मंगलवार को पशु क्रूरता का एक गंभीर मामला सामने आया. जहां एक ई-रिक्शा पर बेहद अमानवीय तरीके से गाय व बछड़ों को ले जाया जा रहा था. इस मामले में बख्तियारपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा चालक दो बछड़ों को रस्सी से बांधकर बेहद क्रूरता से ले जा रहा है. जिसे ग्रामीणों के द्वारा रोका तो देखा कि दोनों बछडा के पैर से बहुत सारा खून सड़क पर गिरने लगा एवं हड्डी बाहर की ओर दिखाई दे रही थी. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा ई-रिक्शा से दोनों बछड़े को उतार कर बांसवाड़ी में बांध दिया गया और ई-रिक्शा एवं चालक को रोक कर रखा गया था. सूचना के सत्यापन के लिए भटपुरा गांव के पास बांसवाड़ी में पहुंची तो भीड़ में एक व्यक्ति बैठा हुआ एवं एक काला रंग का बछड़ा एवं एक भूरे रंग का बछड़ा बासवाडी में बंधा हुआ था. ई-रिक्शा चालक की पहचान नप क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग निवासी मो वाहिद उद्दीन के पुत्र मोहम्मद आबिद के रूप में हुई. पूछताछ में उसने खुद को ई-रिक्शा चालक बताया. घायल बछड़ों को पशु चिकित्सक से प्राथमिक उपचार दिलवाया गया और नगर परिषद क्षेत्र की निवासी शाहिदा को जिम्मेनामा पर सौंपा गया. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. इधर इस घटना ने क्षेत्र में पशु क्रूरता को लेकर चिंता बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ……………………………………………………………………………… तीन वारंटी गिरफ्तार सौरबाजारथाना क्षेत्र के वारंटी गढ़िया गांव निवासी अखिलेश यादव, मुकेश यादव और योगेश्वर यादव तीनों सकिन गढ़िया थाना सौरबाजार, जिला सहरसा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है